
मौका मिले तो मैं विश्व चैम्पियन कार्लसन से सीरीज खेलना चाहूँगा – गुकेश
15/08/2022 -दिल्ली के आईजी इंडोर स्टेडियम में 2018 की जनवरी माह में भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश 12 साल 7 माह की उम्र में दुनिया के दूसरे तो भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने थे और तब से लेकर अभी सम्पन्न हुए शतरंज ओलंपियाड में इस खिलाड़ी की यात्रा आसधारण रही है ,अपने डॉक्टर माता पिता पद्मा और रजनीकान्त और माँ के साथ दुनिया भर में शतरंज के खिताब जीतते जीतते गुकेश नें शतरंज ओलंपियाड के पहले बोर्ड का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । गुकेश ने इस दौरान विश्व चैंपियनशिप उपविजेता रहे दिग्गज फबियानों करूआना और अलेक्सी शिरोव को मात देकर विश्व के टॉप 25 में अपना स्थान बनाकर आनंद के भारत के सबसे अधिक रेटिंग का खिलाड़ी बना लिया है ! और पूर्व विश्व महिला चैम्पियन सुसान पोल्गर समेत कई बड़ी हस्तियों के अनुसार भारत से एक नया विश्व चैम्पियन आकार ले रहा है , गुकेश नें पंजाब केसरी के लिए निकलेश जैन से खास बातचीत की । Photo - Fide Chess Olympiad Album