
फीडे महिला कैंडिडैट : हम्पी सेमी फाइनल के करीब
29/10/2022 -महिला फीडे कैंडिडैट का पहला पड़ाव अब रोमांचक मोड पर पहुँच गया है और आज हमें दो सेमी फाइनलिस्ट ने नाम पता लग जाएँगे । पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी अब महिला फीडे कैंडिडैट के पूल ए के सेमी फाइनल में पहुँचने के बेहद करीब पहुँच गयी है और अगर वह क्वाटर फाइनल के चौंथे और अंतिम मुक़ाबले में कम से कम ड्रॉ या फिर जीत दर्ज करती है तो वह अंतिम चार में पहुँच जाएंगी । उक्रेन की दिग्गज खिलाड़ी एना मुजयचूक के खिलाफ क्वाटर फाइनल के पहले मुक़ाबले में जीत दर्ज करने के बाद हम्पी नें दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला था और बढ़त को 1.5-0.5 का दिया था अब उन्होने चौंथे मुक़ाबले में भी ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को 2-1 से मजबूत कर दिया है । दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की लेई टिंगजे और उक्रेन की मारिया मुजयचुक के बीच तीसरी बाजी भी अनिर्णीत रही है और लेई नें भी बढ़त को 2-1 से बनाए रखा है । पढे यह लेख Photo: FIDE/Michal Walusza