आज होगा फीडे ग्रांड स्विस का आगाज

25/10/2023 -

आज शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार बहुप्रतीक्षित फीडे ग्रांड स्विस के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । दुनिया भर के 114 पुरुष खिलाड़ी और  50 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है ,इसके साथ ही इस बात की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी की कौन से दो खिलाड़ी ग्रांड स्विस के जरिये फीडे कैंडिडैट मे जगह बनाने जा रहे है । पुरुष वर्ग में भाग ले रहे शीर्ष वरीय फबियानों करूआना और आर प्रज्ञानन्दा पहले से ही फीडे कैंडिडैट में जगह बना चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या  हिकारु नाकामुरा , अलीरेजा फिरौजा , अनीश गिरि , डी गुकेश , रिचर्ड रापोर्ट ,लेवान अरोनियन जैसे  कई नामचीन खिलाड़ी शीर्ष दो में जगह बनाने का हर प्रयास करेंगे ,यहाँ एक एक बात और बेहद रोचक हो सकती है और वो है फीडे सर्किट में डी गुकेश और अनीश के बीच चल रहा मुक़ाबला जिसमें किसी एक का बेहतर खेल दिखाना भी उन्हे कैंडिडैट की दौड़ में आगे खड़ा कर सकता है । प्रतियोगिता में कुल  11 राउंड खेले जाएँगे ।पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

क़तर मास्टर्स : याक़ूबबोएव बने विजेता, अर्जुन की दुखदाई हार

22/10/2023 -

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए । अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे । भारत के एसएल नारायनन नें अपने टूर्नामेंट का अच्छा अंत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटिंग 30 नवंबर से

20/10/2023 -

अगर आप लंबे समय से क्लासिकल शतरंज में फीडे रेटिंग पाने के लिए या फिर उसे बढ़ाने के लिए इंतजार कर रहे थे तो एक बेहतरीन आयोजन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने जा रहा है । उत्तर प्रदेश शतरंज बूस्टर रेटिंग सीरीज का पहला टूर्नामेंट " बिजनौर ओपन " आगामी  30 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान आयोजित होगा । सात राउंड के इस टूर्नामेंट में सिर्फ 200 खिलाड़ियों के लिए ही स्थान रखा गया है । प्रतियोगिता में कुल 2 लाख रुपेय के पुरुष्कार दिये जाएँगे ।आने वाले समय में इस सीरीज के और भी आयोजन किए जाएँगे ।  मुख्य आयोजक बिजनौर जिला शतरंज के साथ चेसबेस इंडिया इस टूर्नामेंट में मुख्य सहयोगी होगा । इस सीरीज का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शतरंज को और गतिमान बनाना है  ताकि नयी प्रतिभाओं और और मौके मिले ।  तो आप अगर एक शानदार आयोजन का भाग बनना चाहते है तो जल्द ही अपना नाम पंजीकृत करे । पढे यह लेख 

क़तर मास्टर्स R7 : कार्तिकेयन नें किया कमाल कार्लसन को हराया

19/10/2023 -

कल कतर मास्टर्स 2023 एक ऐसे परिणाम का गवाह बना जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है , एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक टूर्नामेंट में दूसरी बार हारते हुए देखना सामान्य घटना नहीं थी , कार्लसन को इस दूसरी बार हार का स्वाद चखाया भारत के मुरली कार्तिकेयन नें , दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे मुरली नें ना सिर्फ अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की बल्कि कार्लसन के विश्व नंबर 1 बनने के बाद उन्हे मात देने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । सात राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी, एसएल नारायनन और मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । डी गुकेश को भी टूर्नामेंट में कल दूसरी हार का सामना करना पड़ा , गुकेश की पिछले तीन मैच में यह दूसरी हार रही । पढे यह लेख फोटो आदित्य सुर रॉय  

कतर मास्टर्स R6 : अर्जुन - नारायनन सयुंक्त बढ़त पर

18/10/2023 -

कतर मास्टर्स 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है और साल के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भारत और उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ियों का ज़ोर दिखलाई पड़ रहा है जहां एक और भारत के दो खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी और एसएल नारायनन 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है तो वहीं उनके साथ उज्बेकिस्तान के दो युवा खिलाड़ी जावोखिर सिंदारोव और याक़ूबबोएव नोदिरबेक भी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और सातवें राउंड में अर्जुन से नोदिरबेक तो नारायनन से सिंदारोव का सामना सामना होगा । अन्य खास परिणामों में छठे राउंड में टॉप सीड मैगनस कार्लसन समेत डी गुकेश नें जीत दर्ज की जबकि नाकामुरा को डेविड परवयन नें तो परहम मघसूदलू को भारत के मुरली कार्तिकेयन नें ड्रॉ पर रोका । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

सेंट ज़ेवियर, द संस्कार वैली और कारमेल कान्वेंट नें जीती खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल ट्रॉफी

16/10/2023 -

चैसबेस इंडिया का खेलो चैस इंडिया मिशन अब अपने लक्ष्य की और रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1000 शतरंज खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य के लिए खेलो चैस इंडिया का कुल 20 वां आयोजन कल रविवार 15 अक्टूबर 2023 को प्रथम इंटर स्कूल ट्रॉफी का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 235 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें 198 बालक वर्ग में तो 37 खिलाड़ी बालिका वर्ग में खेले । सेंट ज़ेवियर स्कूल , द संस्कार वैली स्कूल और कारमेल कानवेंट स्कूल नें अलग अलग वर्गो में टीम चैंपियनशिप अपने नाम की । जबकि अंडर 12 , अंडर 15 और अंडर 19 वर्ग में बालक और बालिका दोनों वर्गो में 18 पदक खिलाड़ियों को दिये गए । पढे यह लेख 

आ रहा है फीडे ग्रांड स्विस : गुकेश होंगे शीर्ष भारतीय

10/10/2023 -

विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल के बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव फीडे ग्रांड स्विस के लिए चयनित खिलाड़ियो की घोषणा विश्व शतरंज संघ द्वारा कर दी गयी है । शतरंज में विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडिडैट का विजेता देता है और फीडे कैंडिडैट में दो स्थान का निर्धारण ग्रांड स्विस के जरिये होता है जो की आगामी 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान खेली जाएगी । ग्रांड स्विस में यूएसए के फबियानों करूआना को शीर्ष वरीयता दी गयी है । भारत से डी गुकेश शीर्ष खिलाड़ी होंगे जिन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है । पढे यह लेख देखे और कौन कौन खेल रहा है  भारत से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 

एशियन गेम्स में भारतीय शतरंज टीम नें जीते दो रजत पदक

07/10/2023 -

आखिरकार भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स में टीम वर्ग में दो रजत पदक हासिल करते हुए अपने अभियान का अंत किया , भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स के आखिरी दिन अपने मुक़ाबले एकतरफा अंदाज में जीते और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए रजत पदक अपने नाम किए । लंबे समय बाद एशियन गेम्स में शामिल हुए शतरंज में भारत के ये दो पदक खेल को ओलंपिक खेलो की तरह एक नया मुकाम देंगे । हालांकि भारत को व्यक्तिगत और टीम दोनों ही स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद थी पर उम्मीद है की अगले एशियन गेम्स तक हमारा वह सपना भी पूरा होगा और पदक का रंग भी पीला होगा ।  पढे यह लेख 

एशियन गेम्स 2023: भारत रजत पदक की ओर

05/10/2023 -

एशियन गेम्स में शतरंज के टीम चैंपियनशिप के मुक़ाबले अब अंतिम दौर में प्रवेश कर गए है और इसके साथ ही भारत दोनों ही वर्गो में रजत पदक की ओर बढ़ता नजर आ रहा है और हालांकि किसी खास परस्थिति में अगर आगे चल रही टीम पुरुष वर्ग में ईरान और महिला वर्ग में चीन उलटफेर का शिकार हो जाये तो भारत सोने पर भी कब्जा कर सकता है , हालांकि अंतिम दो राउंड में इस बात की संभावना ना के बराबर है । आज खेले गए सातवे राउंड में महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली की जीत के चलते भारत नें कजाकिस्तान से मैच ड्रॉ कराया तो अर्जुन एरिगासी की शानदार जीत के चलते भारत नें वियतनाम को हराते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा है । अब कल आठवे राउंड में महिला टीम हाँग काँग को मात देकर अपना पदक पक्का कर सकती है । पढे यह लेख 

निहाल नें भी पार किया 2700 का जादुई आंकड़ा

03/10/2023 -

भारत के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन  नें आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म करते हुए लाइव रेटिंग में 2700 का आंकड़ा पार कर लिया है । निहाल नें यह कारनामा यूरोपियन क्लब कप  के दूसरे में जीत दर्ज करते हुए किया । निहाल भारत के सबसे प्रतिभाशाली माने जाने वाले चार खिलाड़ियों गुकेश डी , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी में सबसे पहले 2650 रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी थे पर 2700 रेटिंग हासिल करने में उन्हे थोड़ा वक्त जरूर लिया पर वह इसके हकदार लंबे समय से माने जाते रहे थे । निहाल भारतीय शतरंज इतिहास में शतरंज का यह जादुई आंकड़ा पार करने वाले नौवे खिलाड़ी बन गए है जबकि वर्तमान में वह ऐसा करने वाले सातवे खिलाड़ी है । पढ़े यह लेख 

एशियन गेम्स : भारतीय महिला टीम नें बनाई बढ़त

02/10/2023 -

एशियन गेम्स में भले ही व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत दुर्भाग्यवश कोई पदक नहीं जीत सका पर टीम मुकाबलों में भारतीय टीम फिलहाल बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है । महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में टीम नें अब तक संतुलित और मजबूत खेल दिखाया है । कल एशियन गेम्स के तीसरे दिन महिला टीम नें एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करते हुए इन्डोनेशिया को 3.5-0.5 के एकतरफा मुक़ाबले में मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । वहीं पुरुष वर्ग में भारतीय टीम नें कजाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान बना लिया है । पुरुष वर्ग में ईरान नें मजबूत चीन को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और एकल बढ़त बनाई हुई है , अभी भारत को ईरान से खेलना बाकी है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

एशियन गेम्स टीम : भारत की अच्छी शुरुआत

29/09/2023 -

एशियन गेम्स शतरंज में आज से शतरंज के टीम चैंपियनशिप के मुक़ाबले शुरू हो गए और पहले दिन भारत ने अच्छा खेल दिखाते हुए जीत से अपना खाता खोला है । पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार शीर्ष वरीय भारतीय टीम नें सातवीं वरीय मंगोलिया के खिलाफ तो दूसरी वरीय महिला टीम नें आठवीं वरीय फिलीपींस के खिलाफ जीत दर्ज की । पुरुष वर्ग में आज पेंटाला हरीकृष्णा तो महिला वर्ग में आज कोनेरु हम्पी को विश्राम दिया गया । पुरुष वर्ग अब कल भारत का सामना ओलंपियाड विजेता उज्बेकिस्तान से तो महिला वर्ग में मजबूत वियतनाम से होगा । क्लासिकल फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 9 राउंड खेले जाने है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

एशियन गेम्स :D3 : विदित से बंधी पदक की उम्मीद

27/09/2023 -

भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती अपने शानदार वापसी के चलते एशियन गेम्स मे भारत के लिए शतरंज में पदक हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे बने हुए है । विदित नें एशियन गेम्स के तीसरे दिन ईरान के परहम मघसूदलू और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव पर लगातार दो और मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त बना ली थी हालांकि दिन का अंतिम बेहद करीबी मुक़ाबला चीन के वे यी से हारकर वह फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रहे है और आज अंतिम दिन लगातार दो जीत उनका पदक पक्का कर देगी । अर्जुन एरिगासी भी आज अपने दिन की शुरुआत अगर अब्दुसत्तोरोव से जीत के साथ करते है तो वह भी पदक की दौड़ में मजबूती से शामिल हो सकते है । महिला वर्ग में हम्पी और हारिका की लगातार दो जीत खास परिस्थिति में पदक की संभावना बना सकती है ।  पढे यह लेख और देखे कल के मुक़ाबले  Photo : Malith Akalanka

एशियन गेम्स : आज 3 राउंड :विदित अर्जुन पर होंगी नजरे

26/09/2023 -

एशियन गेम्स 2023 शतरंज के मुकाबलों मे एक बार फिर भारत के लिए दिन मिला जुला रहा है पर अब तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर हर हाल में प्रदर्शन करने का दबाव होगा । दूसरे दिन पुरुष वर्ग में भारत के लिए विदित गुजराती नें लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की तो अर्जुन एरिगासी नें भी एक जीत और एक ड्रॉ का परिणाम हासिल करते हुए पदक की उम्मीद को मजबूत किया है पर आज तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों को चीन के वे यी और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव की चुनौती को पार करना होगा । महिला वर्ग में भारत के लिए अब स्वर्ण पदक की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है क्यूंकी दूसरे दिन भारत की दोनों खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को उनकी चीनी समकक्ष क्रमशः हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर से पराजय का सामना करना पड़ा है । अब सबकी नजरे तीसरे दिन के मुक़ाबले पर होंगी । पढे यह लेख  Photo : Malith Akalanka

एशियन गेम्स D1 : हम्पी-हरिका नें 2 जीत से किया आरंभ

25/09/2023 -

एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही शुरू हो चुके है शतरंज के व्यक्तिगत मुक़ाबले जिसमें पहले दिन भारत के लिए महिला वर्ग मे दिन बेहद शानदार बीता तो पुरुष वर्ग मे पहला दिन मिला जुला रहा , महिला वर्ग में भारत के पदक की दोनों बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार खेल दिखाकर लगातार दो जीत दर्ज कर ली है और अब वह चीन की हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है , आज होने वाले मुक़ाबले में भारत और चीन के ये खिलाड़ी आपस में टक्कर लेंगे और इसके परिणाम निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक की दावेदारी भी तय कर सकते है । पुरुष वर्ग में विदित और अर्जुन ने जीत से शुरुआत की पर उसके बाद दूसरे राउंड में विदित को हार का सामना करना पड़ा तो अर्जुन नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । Photo : Malith Akalanka

Contact Us