लंदन चैस क्लासिक - आनंद के मैच का सीधा प्रसारण
09/12/2016 -विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में शुमार लंदन चैस क्लासिक का आठवाँ संस्करण आज से प्रारम्भ हो गया है विश्व के शीर्ष दस में से आठ खिलाड़ी इस दस खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में भाग ले रहे है । रोमांच अपने चरम पर होगा क्या आनंद अपनी शानदार लय को यहाँ भी बरकरार रख पाएंगे ।क्रामनिक ,टोपालोव और आनंद की अनुभवी तिकड़ी का सो ,नाकामुरा और फबियानों से कैसा रहेगा मुक़ाबला ,देखे सीधा प्रसारण चैसबेस इंडिया में .लाइव बुक और मजबूत इंजन के साथ

