45वांओलंपियाड R7 : गुकेश के दम पर चीन से जीता भारत , महिला टीम नें जॉर्जिया को किया परास्त

19/09/2024 -

भारत के शतरंज परिदृश्य में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। 45वें  शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। यह केवल खेलों की जीत नहीं है, बल्कि एक नई शतरंज संस्कृति और मानसिकता का उदय है, जिसे भारत ने वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। युवा भारतीय खिलाड़ी ना केवल अपने विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं। इनका आत्मविश्वास और कौशल एक नए युग का संकेत है, जिसमें भारत न केवल प्रतिस्पर्धा कर रहा है बल्कि शतरंज के विश्व पटल पर अपनी धाक जमा रहा है। सातवें राउंड में दुनिया नें डी गुकेश का कौशल देखा की कैसे उन्होने एक मैराथन मुक़ाबले में वे यी को मात देकर भारत को चीन पर इतिहासिक जीत दिलाई तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका की जीत ने जॉर्जिया जैसी शक्तिशाली टीम पर भारत को एकतरफा जीत दिला दी । पढे यह लेख , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

45वांओलंपियाड R6 : भारत का विजयरथ बरकरार , अब चीन और जॉर्जिया से सामना

18/09/2024 -

45वें विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे राउंड में भी भारत का विजयरथ अनवरत जारी रहा है और भारत नें ,महिला और पुरुष वर्ग दोनों ही वर्गो में खुद को बेहतर टीम साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है , छठे राउंड में भारत की पुरुष टीम नें मेजबान हंगरी को तो महिला टीम नें अर्मेनिया को मात्र दी । अब आज एक दिन के विश्राम के बाद अब से थोड़ी देर में भारत के सामने पुरुष वर्ग में चीन की मजबूत चुनौती होगी हालांकि टीम चीन नें पहले बोर्ड से डिंग लीरेन को ना खिलाकर सभी को चौंका दिया है , इससे दुनिया भर के प्रसंशक जो की गुकेश के सामने डिंग का मुक़ाबला देखने की प्रतीक्षा में थे निराश तो हुए है पर अब यह देखना होगा की डिंग के बिना उतरी टीम को भारत कैसे पराजित कर पाता है , भारतीय महिला टीम का सामने आज पिछले शतरंज ओलंपियाड की जीत को जॉर्जिया के सामने दोहराने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण  थोड़ी देर में 

45वांओलंपियाड R4 & 5 : भारत की लगातार पाँचवीं जीत

16/09/2024 -

बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के राउंड 4 और 5 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। ओपन सेक्शन में भारत ने लगातार सर्बिया और अज़रबैजान जैसी मजबूत टीमों को मात दी, जबकि महिला सेक्शन में भारतीय टीम ने स्विट्जरलैंड और  कजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। आज विश्राम के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम जब पुरुष वर्ग में मेजबान हंगरी और महिला वर्ग में अर्मेनिया से टक्कर लेगी तब टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी । इन दोनों राउंड्स में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले, जिनमें वियतनाम, आर्मेनिया और मंगोलिया ने दिग्गज टीमों को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इन मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है, जहां शीर्ष टीमें अब फाइनल दौर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। पढे यह लेख , फोटो : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वांओलंपियाड R3 : भारत नें लगाई जीत की हैट्रिक , पुरुष टीम नें हंगरी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को  हराया

14/09/2024 -

हंगरी के बुडापेस्टमें चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में हर बदलते दिन के साथ चुनौती भी और कड़ी होती जा रही है और दिग्गज टीमों के लिए भी अब 4-0 से जीतना संभव नहीं रहा है , तीसरे राउंड में शीर्ष 10 बोर्ड में कई मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को इटली नें 3-1 से पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । वहीं भारतीय पुरुष टीम नें हंगरी बी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को पराजित करते हुए लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है । पुरुष टीम की जीत में गुकेश और प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी और अर्जुन की तीसरी जीत का बड़ा योगदान रहा , महिला टीम नें पहले बोर्ड पर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक के सामने हरिका डी की हार के बावजूद स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3-1 बड़ी जीत दर्ज की । आज अब चौंथे राउंड में भारत का मुक़ाबला पुरुष वर्ग में सर्बिया से तो महिला वर्ग में फ्रांस से होगा । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चेसबेस इंडिया  

45वां ओलंपियाड R2: भारत की लगातार दूसरी जीत

13/09/2024 -

बुडापेस्ट, हंगरी में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदार भारतीय शतरंज टीम नें दूसरे दिन भी अपना विजय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की । भारत नें दूसरे राउंड में पुरुष वर्ग में आइसलैंड को 4-0 से और महिला वर्ग में चेक गणराज्य को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित किया । पहले दिन विश्राम करने वाले खिलाड़ी डी गुकेश और हरिका द्रोणावल्ली नें टीम के लिए पहला मुक़ाबला खेला और जीत के साथ अपने ओलंपियाड अभियान की शुरुआत की , दूसरे दिन प्रज्ञानन्दा और वैशाली को विश्राम दिया गया , अब तीसरे दिन भारतीय पुरुष टीम का सामना हंगरी बी से होगा तो महिला टीम स्विट्जरलैंड से मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वां ओलंपियाड R1 : मोरक्को और जमैका से जीता भारत

12/09/2024 -

45वें शतरंज ओलंपियाड का आरंभ हंगरी के बुडापेस्ट में हो चुका है और पहले दिन पहले राउंड में महिला और पुरुष दोनों भारतीय टीम नें अपने अभियान की शुरुआत जीत दर्ज करते हुए कर ली है, पुरुष वर्ग में आज मोरक्को के खिलाफ टीम नें डी गुकेश को तो महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली को पहले बोर्ड पर विश्राम दिया और प्रज्ञानन्दा और वैशाली नें क्रमशः पहले बोर्ड की ज़िम्मेदारी सम्हाली और बख़ूबी जीत दर्ज की , भारतीय पुरुष नें मोरक्को के खिलाफ 4-0 से तो महिला टीम नें जमैका के खिलाफ 3.5-0.5 की जीत दर्ज की । आज दूसरे दिन पुरुष टीम आइसलैंड से तो महिला टीम चेक गणराज्य से मुक़ाबला खेलेगी । भारतीय टीम के मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी में देखने के लिए देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल , तस्वीरे : फीडे , चेसबेस इंडिया 

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की नजरे स्वर्ण पदक पर

10/09/2024 -

45वें शतरंज ओलंपियाड के आरंभ होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है और इस बार दुनिया यह देखने को बेताब है की कौन सी टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करती है , इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने जा रहा है , रोचक बात यह है की शतरंज के इतिहास में पहला टीम आनधिकृत ओलंपियाड 1926 में इसी नगर में खेला गया था और अब 98 साल के बाद इसी इतिहासिक शहर में 45वां अधिकृत शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है । भारत दोनों ही वर्गो में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है , पुरुष वर्ग में यूएसए के बाद भारत को दूसरी तो महिला वर्ग में भारत को शीर्ष वरीयता मिली हुई है । भारतीय पुरुष टीम में इस बार अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा पहले से अधिक अनुभवी और विश्व रैंकिंग में मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे है तो अनुभवी विदित और हरीकृष्णा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है । महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम में हरिका और तनिया सचदेव जहां बेहद अनुभवी है तो आर वैशाली ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल टीम में आक्रामकता लेकर आ रही रही । पढे यह लेख और  जाने शतरंज ओलंपियाड के बारे में सब कुछ । 

2024 वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में रोमांचक फॉर्मेट बदलावों की घोषणा

07/09/2024 -

शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है ,फीडे ने 2024 वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप के फॉर्मेट में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस साल न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में 26 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस बार का टूर्नामेंट और भी खास होगा, क्योंकि इसमें ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए एक नया नॉकआउट चरण जोड़ा गया है । और अब यह टूर्नामेंट स्विस और नॉकआउट दोनों चरणों में होगा और यह खिलाड़ियों के लिए लय को बनाए रखने की कड़ी चुनौती लेकर आएगा । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 : एक मैच जीतने पर मिलेंगे 1.60 करोड़ रुपेय

02/09/2024 -

सिंगापुर ( निकलेश जैन ) भारत के 18 वर्षीय डी गुकेश और चीन के 31 वर्षीय मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप 2024 मैच के लिए विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) ने आधिकारिक नियमों की घोषणा कर दी है। 25 नवंबर से शुरू हो रहे इस मैच में कुल 14 क्लासिकल खेल खेले जाएंगे। जो खिलाड़ी 7.5 अंक या उससे अधिक स्कोर करेगा, वह विश्व चैंपियनशिप मैच जीतेगा। अगर चौदह खेलों के बाद स्कोर बराबर रहता है, तो टाई-ब्रेक मुक़ाबले खेले जाएंगे। 2023 के पिछले मैच की तुलना में इस बार टाई-ब्रेक के नियमों में बदलाव किया गया है। मैच का कुल पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है। पढे यह लेख 

विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन , गुकेश शीर्ष 10 में , पहली बार चार भारतीय महिलाएं शीर्ष 15 में

01/09/2024 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में बस थोड़ा सा समय बाकी है और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रेटिंग से मिलकर ही टीम की वरीयता और उनका संतुलन बनता और बिगड़ता है , आज एक सितंबर को विश्व शतरंज संघ नें फीडे रेटिंग जारी कर दी है और एक बार फिर विश्व रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है , पुरुष वर्ग में शीर्ष 15 में चार तो महिला वर्ग में भी शीर्ष 15 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है , अर्जुन और गुकेश पुरुष वर्ग में तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी शीर्ष 10 में बनी हुई है , दिव्या देशमुख दुनिया की नंबर एक जूनियर बालिका खिलाड़ी बनी हुई है । पढे यह लेख और जाने गुकेश और डिंग लीरेन में रेटिंग का अंतर कितना बढ़ा है ।

अलीरेजा नें जीता सिंकवेफील्ड कप का खिताब , अपराजित रहे गुकेश - प्रज्ञानन्दा

29/08/2024 -

फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर ग्रांड चैस टूर का खिताब जीतने में कामयाब रहे है , इसके साथ ही अलीरेजा नें अपने खेल जीवन में दूसरी बार सिंकवेफील्ड कप जीत लिया है , अंतिम राउंड में अलीरेजा को खिताब जीतने के लिए सिर्फ आधा अंक की जरूरत थी और उन्होने भारत के आर प्रज्ञानन्दा के साथ अंक बांटते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया , भारत के डी गुकेश नें अंतिम राउंड में यूएसए के वेसली सो से बाजी ड्रॉ खेली । इस टूर्नामेंट में गुकेश और प्रज्ञानन्दा दोनों नें ना को बाजी जीती और ना कोई बाजी हारी और सभी बाज़ियाँ ड्रॉ करते हुए सयुंक्त पांचवें स्थान पर रहे । विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को अंतिम राउंड में फ्रांस के मकसीम लागरेव से करारी हार का सामना करना पड़ा वही करूआना नें अनीश गिरि को मात दी , करूआना दूसरे और मकसीम तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

सिंकवेफील्ड कप R5&6: करूआना नें नेपोमिनसी को हराया ,प्रज्ञानन्दा गुकेश का छठा ड्रॉ

26/08/2024 -

ग्रांड चैस टूर 2024 का अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले का समापन होने में अब बस तीन राउंड बाकी है और अब तक यह कहना बहुत मुश्किल है की कौन इस बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करेगा , क्यूंकी की अंतिम तीन राउंड में दो जीत दर्ज कर शीर्ष 7 में से कोई भी खिलाड़ी खिताब हासिल कर सकता है , भारतीय नजरिए से लंबे समय बाद कोई ऐसा टूर्नामेंट आया है जहां पर छह राउंड होने के बाद भी गुकेश और प्रज्ञानन्दा के होते हुए कोई भी जीत का परिणाम सामने नहीं आया है , छठे राउंड में गुकेश नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से तो प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से ड्रॉ खेला , छठे राउंड में करूआना की नेपोमिनसी पर जीत खास रही जबकि छह राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

सिंकवेफील्ड कप R3&4: प्रज्ञानन्दा गुकेश से तो गुकेश अलीरेजा से जीतने से चूके

23/08/2024 -

सैंट लुईस यूएसए के "द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम "में चल रही ग्रांड चैस टूर की अंतिम प्रतियोगिता सिंकवेफील्ड कप के चार राउंड खेले जा चुके है और अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में  से सिर्फ 4 ही परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए है ,हालांकि पिछले दोनों राउंड में कई शानदार और रोमांचक मुक़ाबले खेले गए है ,तीसरे राउंड में जब गुकेश का सामना प्रज्ञानन्दा से हुआ तो सभी की नजरे इस मुक़ाबले पर थी ,इस मैच में प्रज्ञानन्दा जीत के बेहद करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर सके और गुकेश नें शानदार बचाव किया तो चौंथे राउंड में गुकेश अलीरेजा के खिलाफ जीती लग रही बाजी अपने पक्ष में नहीं कर सके ,फिलहाल चार राउंड के बाद वेसली सो और अलीरेजा 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि गुकेश और प्रज्ञानन्दा समेत कुल छह खिलाड़ी 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

सिंकवेफील्ड कप : गुकेश और प्रज्ञानन्दा नें सम्हालकर किया आरंभ

21/08/2024 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकवेफील्ड कप 2024 की शुरुआत हो गयी है और पहले ही राउंड में सबकी नजरे थी डी गुकेश और डिंग लीरेंन के बीच खेले गए मुक़ाबले पर , संभवतः विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला था जिसमें दोनों के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला भी खेला गया , एक समय तो सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग एक मजबूत स्थिति में नजर आ रहे थे हालांकि अंत में खेल बनतीजा रहा वहीं दूसरे राउंड में गुकेश नें दो बार के कैंडिडैट विजेता रहे यान नेपोमनिशी से अंक बांटा , प्रज्ञानन्दा नें पहले राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और दूसरे राउंड में मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है । पहले राउंड में फबियानों करूआना पर अपनी जीत के चलते शुरुआती दो राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 1.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

गुकेश और डिंग के मुक़ाबले से होगी सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत

17/08/2024 -

ग्रांड चैस टूर के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत कल से होने जा रही है , यह टूर्नामेंट एक बार फिर सैंट लुईस चैस क्लब के " द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम " में खेला जाएगा । हालांकि दुनिया भर की नजरे प[अहले राउंड के उस मुक़ाबले पर होंगी जब मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और उनके ताज के चैलेंजर भारत के डी गुकेश आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और संभवतः सिंगापुर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच होने वाला आखिरी क्लासिकल मुक़ाबला हो । खैर गुकेश के अलावा भारत से  आर प्रज्ञानन्दा भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभागिता कर रहे है और हो सकता है शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले यह टूर्नामेंट उनके लिए लय में वापसी का सही मौका साबित हो । पढे यह लेख ,  फाइल फोटो : टाटा स्टील शतरंज 

Contact Us